लापरवाही / पिता के कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, मां नवजात को ट्रे में लेकर भटकती रही, कागजी कार्रवाई ने ले ली जान

By: Pinki Mon, 27 July 2020 10:03:28

लापरवाही / पिता के कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, मां नवजात को ट्रे में लेकर भटकती रही, कागजी कार्रवाई ने ले ली जान

बिहार के बक्सर में अस्पताल की लापरवाही ने एक नवजात बच्चे की जान ले ली। दरअसल, राजपुर के सखुआना गांव के निवासी सुमन कुमार ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, लेकिन हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने प्रसव कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद वो अपनी पत्नी को निजी हॉस्पिटल लेकर चला गया। वहां डिलीवरी तो हुई, लेकिन नवजात को सांस लेने में तकलीफ होने पर कर्मियों ने पिता के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर और प्रसूता को ट्रे में नवजात को देकर सदर हॉस्पिटल का रास्ता दिखा दिया। 18 किमी की दूरी तय कर लाचार दंपति सदर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करते-करते डेढ़ घंटे लग गए और इस बीच नवजात ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दे, यह इलाका किसी और का नहीं, बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे का संसदीय क्षेत्र है। बक्सर के सदर हॉस्पिटल में यह घटना 23 जुलाई की है।

हॉस्पिटल प्रशासन की लापरवाही यहीं नहीं रूकी, शव के साथ दपंति को घर भेजने के लिए हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम तक नहीं किया गया। इस दौरान सदर हॉस्पिटल में ही मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना की दो तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। इससे ये मामला सामने आ सका। बहरहाल, इस घटना के बाद जिलाधिकारी अमन सरीन ने पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र / मिले 9431 कोरोना मरीज, 24 घंटे में 267 लोगों की हुई मौत

# मध्य प्रदेश / बिना मास्क के घूम रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा तो चेहरे पर बांध लिया पत्नी का पेटीकोट

# महाराष्ट्र / महिला बाल विकास गृह तक पहुंचा कोरोना, 30 बच्चे संक्रमित

# राजस्थान / 1132 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 11 की हुई मौत, कुल आंकड़ा 36 हजार के पार

# उत्तर प्रदेश / 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 3260 नए मरीज; कोरोना के कुल 66,988 केस, अब तक 1426 लोगों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com